Shahdol में Rahul Gandhi ने आदिवासियों के लिए की बड़ी घोषणा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश दौरे पर रहे। राहुल गांधी ने सिवनी, शहडोल और मंडला में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। शहडोल में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी को जमकर घेरा। राहुल ने आदिवासी और वनवासी बात का भी जिक्र किया।
Shahdol में Rahul Gandhi ने आदिवासियों के लिए की बड़ी घोषणा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश दौरे पर रहे...राहुल गांधी ने सिवनी, शहडोल और मंडला में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। शहडोल में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी को जमकर घेरा...राहुल ने आदिवासी और वनवासी बात का भी जिक्र किया।इसी दौरान उन्होंने एक बड़ी घोषणा कर दी...कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के मुताबिक अगर केंद्र में अबकी बार उनकी सरकार बनती है तो वो 50 प्रतिशत आदिवासी आबादी वाले जिलों में समिति का शासन लागू करेंगे। यानी कि यहां से कलेक्टर का शासन खत्म कर दिया जाएगा। राहुल गांधी के कहने का मतलब ये हुआ कि सरकार बनने के बाद इन जिलों में सबसे पहले 6वीं अनुसूची लागू हो सकती है। वो कौन से जिले हम आपको बताते हैं,,,जनजातीय कार्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से से ली गई जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के 6 सबसे ज्यादा आदिवासी बहुल्य जिले हैं आलिराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, डिंडौरी, मंडला और धार, इन 6 जिलों में 50 प्रतिशत से ज्यादा आदिवासी हैं...यानी कि इन जिलों में कलेक्टर नहीं होंगे....वहीं मध्यप्रदेश में 4 जिले ऐसे भी हैं, जहां की आदिवासी आबादी 40 प्रतिशत आबादी से ज्यादा है...ये 4 जिले हैं अनूपपुर, उमरिया, शहडोल और बैतूल...हालांकि, ये सब तभी संभव हो पाएगा जब इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी...