Electoral Bond पर वाजिब है विपक्षी दलों का डर, चंदा देने वालों को भी हो सकता है नुकसान ?

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. उससे पहले देश की सियासी फिजाओं में एक शब्द बड़ा चर्चाओं में है. ये चर्चा है इलेक्टोरल बॉन्ड की. जब से ये बॉन्ड सुर्खियों में आया है तब से इसका हल्ला जबरदस्त है. विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं. एसबीआई से लेकर इलेक्शन कमिशन तक इसके फेर में उलझा है

Advertisment
author-image
Nishi Bhagrava
एडिट
New Update

Election Commission Loksabha Election 2024 Electoral Bond EXPOSE