/sootr/media/media_files/G1eblVpv7QtqrSptaA7S.jpg)
सीएम मोहन से जीतू के सवाल
सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है जिसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है कि सांसद हमारा नहीं....विधायक हमारा नहीं...हमारा काहे का काम...ये बयान सीएम मोहन यादव का छिंदवाड़ा ( Chhindwara ) का बताया जा रहा है....अब सीएम मोहन यादव के इसी बयान को कांग्रेस ने सौदेबाजी करार दे दिया है....पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ( Jitu Patwari ) तो एक्स पर पोस्ट कर सीएम मोहन को दगाबाज बता बैठे...और लिखा कि मप्र में मत के लिए मंसूबे जाहिर करने वाला चेहरा अब मुख्यमंत्री का है। जीतू ने आगे लिखा कि किसानों का वादा पूरा नहीं हुआ...लाड़ली बहनों का वादा पूरा नहीं हुआ..बेरोजगारों का वादा पूरा नहीं हुआ..ये सभी बीजेपी पर भरोसा कर आपको वोट क्यों दें...बहरहाल सीएम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है और विपक्ष इसे मुद्दा बनाने का एक भी मौका गंवाना नहीं चाहता।