Raipur के अशोका बिरियानी रेस्टोरेंट में पत्रकार से मारपीट

इस बात की भनक जब मीडिया को हुई तो मीडिया रेस्टोरेंट पर कवरेज के लिए पहुंचा.. इसी बीच रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने पत्रकार के साथ बदसलूकी की और उसे बाहर जाने को भी कहा... बहरहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.

author-image
Atul Dwivedi
New Update
े

मीडिया पर हाथ उठाते होटल के कर्मचारी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर ( Raipur ) के अशोका बिरियानी रेस्टोरेंट ( Ashoka biryani restaurant ) में एक पत्रकार के साथ रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने न सिर्फ बदसलूकी की...बल्कि पत्रकार के साथ हाथापाई भी की गई, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट में दो कर्मचारियों की उस वक्त मौत हो गई जब वो लोग रेस्टोरेंट का सीवेज साफ करने उतरे हुए थे...इस बात की भनक जब मीडिया को हुई तो मीडिया रेस्टोरेंट पर कवरेज के लिए पहुंचा..इसी बीच रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने पत्रकार के साथ बदसलूकी की और उसे बाहर जाने को भी कहा...बहरहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है..देखना यही है कि आखिर रेस्टोरेंट पर क्या कार्रवाई की जाती है। 

Raipur Journalist Ashoka biryani restaurant