Kamalnath के करीबी बीजेपी में शामिल | CM Mohan Yadav ने दिलाई सदस्यता
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व सीएम कमलनाथ के छिंदवाड़ा में सबसे करीबी दीपक सक्सेना ने देर रात बीजेपी का दामन थाम लिया।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व सीएम कमलनाथ के छिंदवाड़ा में सबसे करीबी दीपक सक्सेना ने देर रात बीजेपी का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई। बता दें कि दीपक सक्सेना पिछले 44 साल से कमलनाथ के साथ जुड़े हुए थे। दीपक सक्सेना को कमलनाथ का हनुमान कहा जाता था। इससे पहले, छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह बीजेपी में शामिल हुए थे। कमलनाथ के बेहद करीबी रहे दीपक सक्सेना 4 बार कांग्रेस से विधायक रहे हैं। इसके अलावा एमपी सरकार में 2 बार मंत्री भी रहे हैं। दीपक सक्सेना ने 2018 में छिंदवाड़ा सीट से विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन कमलनाथ को विधानसभा चुनाव लड़ाने के लिए खुद सीट खाली करके कमलनाथ को विधायकी दी थी। इसके बाद ही दीपक सक्सेना की सीट छोड़ने पर कमलनाथ ने सीएम बनने के बाद उपचुनाव लड़ा था। एक के बाद एक कमलनाथ के करीबी भी उनका साथ छोड़ बीजेपी में जा रहे हैं, जिनमें दीपक सक्सेना और सैय्यद जाफर जैसे बेहद खास लोग भी हैं।