इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ शनिवार दोपहर से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. अब कयास ये लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ अपने बेटे सांसद नकुलनाथ के साथ आज यानी 18 फरवरी की शाम तक बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं.
इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ शनिवार दोपहर से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं...अब कयास ये लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ अपने बेटे सांसद नकुलनाथ के साथ आज यानी 18 फरवरी की शाम तक बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं...माना तो ये भी जा रहा है कि अगर कमलनाथ की पीएम मोदी और अमित शाह से आज मुलाकात नहीं हो पाती है तो कल यानी 19 फरवरी तक तो इस सस्पेंस से पूरी तरह पर्दा हट ही जाएगा कि कमलनाथ और नकुलनाथ बीजेपी में कब तक शामिल हो सकते हैं। क्योंकि अभी बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है जो की 18 फरवरी की शाम को खत्म होगा...इसके बाद ही जो अटकलें चल रही हैं उन पर विराम लग सकता है। अब खबरें तो ये भी सामने आने लगी हैं कि कमलनाथ और नकुलनाथ के साथ 30 कांग्रेसी विधायक भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं...लेकिन उन विधायकों की शर्त यही है कि बीजेपी उन्हें अगले विधानसभा चुनाव में टिकट देने का आश्वासन दे। सिर्फ कांग्रेसी विधायक ही नहीं कमलनाथ के कुछ खास दोस्तों में शामिल सज्जन सिंह वर्मा, संजय शुक्ला और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी कमलनाथ के संपर्क में हैं और कमलनाथ के फैसले का इंतजार कर रहे हैं....सज्जन सिंह वर्मा ने तो 17 फरवरी को ही अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल बदल ली थी और कांग्रेस का नाम हटा दिया था...और अब तो उन्होंने भगवान राम का नाम लेते हुए लिखा है कि जय श्री राम। अब ये राम-राम अभिवादन के लिए है या फिर ये कांग्रेस को फाइनल गुड बॉय वाली राम राम है ये तो कांग्रेस नेता ही जानते हैं....बहरहाल हम लगातार आपको इस मामले पर अपडेट देते रहेंगे आप बने रहिए द सूत्र के साथ