New Update
/sootr/media/media_files/mzsScV64vdgQdqesStPx.jpg)
कमलेश्वर पर गंभीर आरोप
रतलाम के बाजना में मेडिकल स्टोर चलाते हैं...और इनका नाम है तपन राय.... तपन, रतलाम के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार पर एक करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगा रहे है। तपन के मुताबिक विधायक डोडियार का 19 फरवरी को उसे फोन आया और विधायक ने कहा कि तुम अवैध तरीके से मेडिकल चला रहे हो...मुझसे मिलो नहीं तो ठीक नहीं होगा..और इसके बाद तपन राय...विधायक डोडियार से मिलने पहुंचे तो उनसे एक करोड़ रुपए मांगे गए...अब तपन का कहना है कि वो खुद को भी बेंच दें तो भी इतनी बड़ी रकम का जुगाड़ नहीं कर सकते।
वीडियो और भी हैं...