जानिए क्या है दोनों पार्टियो के उम्मीदवारों की ताकत और कमजोरियां
सोमवार को कांग्रेस सीईसी की बैठक में आखिरकार मप्र की 14 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए हैं...हालांकि इन नामों की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है...अगर सूची यही रहती है तो एमपी की 12 सीटों पर तस्वीर साफ हो चुकी है...क्योंकि, बीजेपी ने भले ही 24 नाम घोषित कर दिए हों मगर छिंदवाड़ा और उज्जैन सहित 5 सीटों पर नाम आना अभी बाकी हैं...चलिए एक नजर डालते हैं किसका कहां होगा किससे मुकाबला...