Loksabha Election 2024 | आचार संहिता से पहले एक्शन में MPPSC और ESB

लोक सेवा आयोग ने भी चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले सेट यानी राज्य पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 20 विषयों के लिए ये परीक्षा आयोजित की जानी है...लेकिन आयोग ने अभी परीक्षा की डेट डिक्लेयर नहीं की है।

Advertisment
author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
5

वन रक्षक रिजल्ट जारी, सेट का भी आया नोटिफिकेशन

चुनाव आयोग ( Election commission ) ने 16 मार्च दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का ऐलान क्या किया...इंदौर से भोपाल तक प्रदेश की बड़ी संस्थाओं में शामिल मप्र लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) और कर्मचारी चयन मंडल ( ESB ) एक्शन में आ गए...और दोनों ने ही एक ही दिन में दो बड़े काम कर दिए। माना यही जा रहा है कि कल होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है..ऐसे में कल से यानी शनिवार से ही आचार संहिता लागू हो जाएगी...इसी को देखते हुए सबसे पहले तो कर्मचारी चयन मंडल यानी ईएसबी ने काफी दिनों से रूके हुए वन रक्षक और जेल प्रहरी का रिजल्ट आखिरकार जारी कर ही दिया है...इस रिजल्ट को आप ईएसबी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। अब बात कर लेते हैं मप्र लोक सेवा आयोग की...लोक सेवा आयोग ने भी चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले सेट यानी राज्य पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 20 विषयों के लिए ये परीक्षा आयोजित की जानी है...लेकिन आयोग ने अभी परीक्षा की डेट डिक्लेयर नहीं की है। इसके पहले अगस्त 2023 में आयोग ने 40 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। अभी जो नोटिफिकेशन आयोग ने जारी किया है इसके मुताबिक उम्मीदवार 21 मार्च से 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं..और इसका रिजल्ट भी 87-13 के फॉर्मुले के तहत ही जारी किया जाएगा। 

और वीडियो देखिए...

https://youtu.be/PEpl6qhtfDk?si=rABCLzW1GT5r42Me

https://youtu.be/39HbqQZjlvA?si=TV_NEEHyiiQ4AVC6

MPPSC ESB loksabha election