New Update
/sootr/media/media_files/Av13aoqaobRCuWpa6fzo.jpg)
ट्रेन से विदिशा पहुंचे शिवराज सिंह चौहान
रेलवे स्टेशन पर उमड़ी ये भीड़ अपने नेता शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj singh chouhan ) को देखने आई है....दरअसल पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पैसेंजर ट्रेन से विदिशा के गंजबासौदा पहुंचे थे...शिवराज के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी विदिशा के दौरे पर रहीं ....इस दौरान शिवराज ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। शिवराज ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस को हार का डर सता रहा है। शिवराज ने अपनी इस ट्रेन यात्रा का जिक्र अपने एक्स हैंडल पर भी किया है....इस बार बीजेपी ने विदिशा ( Vidisha ) लोकसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है...तो जाहिर है मामा का अब विदिशा आना जाना लगा ही रहेगा।