New Update
Dindori में हुआ बड़ा सड़क हादसा
अब नहीं लौट कर आने वाले,,वो घर खुला छोड़ के जाने वाले...मप्र में हुए एक सड़क हादसे में ये अनमोल जिंदगियां अब अपने घर नहीं लौट पाएंगी...दरअसल, डिंडोरी में बड़ा सड़क हादसा हो गया...ये घटना जिले के बड़झर घाट पर हुई है, जहां एक पिकअप गाड़ी के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 14 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए...घायलों का इलाज शहपुरा Community Health Center में चल रहा है। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया....वहीं, सीएम मोहन यादव ने भी दुख जताया...