Harda Blast की जांच रिपोर्ट से खुश नहीं मंत्री Prahlad Singh Patel

प्रह्लाद सिंह पटेल जांच रिपोर्ट पर ये सवाल उठा रहे हैं कि फैक्ट्री में काम करने वालों का एनरोलमेंट क्यों नहीं था...अभी जो पीड़ितों की संख्या है उसमें से तो मजदूरों की संख्या महज 32 है।

Advertisment
author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
ू

मंत्री ने लौटा दी ब्लास्ट की फाइल

श्रम एवं पंचायत मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ( Prahlad singh patel ) ने हरदा ब्लास्ट ( Harda blast ) की जांच रिपोर्ट वापस लौटा दी है....6 फरवरी को हुए हरदा पटाखा ब्लास्ट की जांच रिपोर्ट जब मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को दी गई तो मंत्री ने मजदूरों की आइडेंटिटी पर सवाल उठाए और फाइल को वापस कर दिया। प्रह्लाद सिंह पटेल जांच रिपोर्ट पर ये सवाल उठा रहे हैं कि फैक्ट्री में काम करने वालों का एनरोलमेंट क्यों नहीं था...अभी जो पीड़ितों की संख्या है उसमें से तो मजदूरों की संख्या महज 32 है ...और जब कोई लिस्ट ही नहीं है तो वेरिफिकेशन कैसे हो गया। अब मंत्री जी का ये बयान सुनकर आप खुद सोचिए कि अधिकारी कैसे मंत्री को ही अंधेरे में रखकर काम कर रहे हैं....ऐसे में सरकार मुआवजा दे तो दे किसे ?

और वीडियो देखिए...

https://youtu.be/GliP3OrZNM0?si=uwcRYJGv2F_Kk6Rb

PRAHLAD SINGH PATEL harda blast हरदा ब्लास्ट