Scindia के सामने Mohan Yadav ने लिया KP Yadav का नाम | बुलाया समिधा
बीजेपी ने इस बार गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से केपी यादव का टिकट काट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है...और इसके बाद कहीं न कहीं ये अटकलें लगने लगीं थी कि क्या केपी यादव बीजेपी में रहेंगे या नहीं ?
सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने मंच से ही केपी यादव ( KP Yadav ) को संबोधित करते हुए कहा कि प्रचंड बहुमत से बीजेपी को जीत दिलानी है। सीएम मोहन यादव चंदेरी में क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज का उद्घाटन करने पहुंचे हुए थे और इस दौरान मंच पर केपी यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी मौजूद थे... दरअसल बीजेपी ने इस बार गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से केपी यादव का टिकट काट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है...और इसके बाद कहीं न कहीं ये अटकलें लगने लगीं थी कि क्या केपी यादव बीजेपी में रहेंगे या नहीं....जब ये खबरें चलीं तब सूत्र बताते हैं कि केपी यादव ने भोपाल में मौजूद संघ कार्यालय समिधा में बीजेपी और आरएसएस के वरिष्ठ लोगों से मुलाकात की..और उन्हें ये आश्वासन दिया गया कि उन्हें जल्द ही नई जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके बाद केपी यादव ने भी साफ कर दिया कि वो बीजेपी में रहकर ही पार्टी के लिए काम करेंगे। जब बीजेपी ने सिंधिया को अपना उम्मीदवार बनाया था, तब आपको भी याद होगा कांग्रेस की तरफ से कहा गया था कि केपी जैसा योद्धा सिंधिया को हराएगा...लेकिन लगता है कि बीजेपी ने पहले ही बिगड़ती हुई स्थिति को संभाल लिया है।