एमपी बोर्ड का मिस मैनेजमेंट...10वीं-12वीं कक्षा के प्री-बोर्ड नहीं... रिजल्ट होगा प्रभावित #MP_Board#Mismanagement#class_10th_12th#MadhyaPradesh#mpnews#educationnews#TheSootr | @schooledump@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh@udaypratapmppic.twitter.com/nrcDmVVC6X
— TheSootr (@TheSootr) November 13, 2024
एक तरफ तो सीबीएसई स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारी शुरू हो गई है और दूसरी तरफ एमपी बोर्ड के स्कूलों में अब तक छमाही परीक्षाएं ही नहीं हो सकी हैं | यहां के स्कूलों में हाफ इयर्ली परीक्षाएं दिसंबर में शुरू होंगी जबकि सीबीएसई स्कूलों में यह सितंबर में ही हो चुकी हैं | ये परीक्षाएं दिसंबर में होंगी तो प्री-बोर्ड के लिए समय नहीं रहेगा और स्टूडेंट्स की तैयारी ठीक से नहीं हो सकेगी... नतीजा ये होगा की एमपी बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही और मिस मैनेजमेंट का खामियाजा स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ेगा...गौर करने वाली बात है की प्रदेश में सीबीएसई और एमपी बोर्ड से जुड़े स्कूलों में शिक्षा सत्र आमतौर पर एक अप्रैल से शुरू हो जाता है | कई बार 20 मार्च के आसपास सीबीएसई स्कूलों में कक्षाएं लगनी शुरू हो जाती हैं | ऐसे में इनका छह महीने का कोर्स अगस्त में पूरा हो जाना चाहिए | एमपी बोर्ड की हाफ इयर्ली परीक्षा दिसंबर में होगी | ऐसे में छात्रों को अपनी गलती सुधारने और उसे दूर करने का पर्याप्त समय ही नहीं मिलेगा |
क्या बोलते हैं पिछड़े आंकड़े ?
गौरतलब है कि पिछले सत्र में भी दिसंबर में ही हाफ इयर्ली परीक्षा हुई थी। इस कारण प्री बोर्ड एक्जाम भी नहीं हो पाई थी। इसी के चलते 10वीं का परीक्षा परिणाम 58.10 प्रतिशत था जबकि सीबीएसई का 10वीं का रिजल्ट 93.60 प्रतिशत था। इसी तरह 12वीं का रिजल्ट भी सीबीएसई का करीब 30 प्रतिशत अधिक था |
फरवरी से 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। अब तक प्री-बोर्ड के लिए विभाग ने कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं क्योंकि इसके लिए टाइम ही नहीं बचेगा | अब देखना ये होगा की इस साल प्री बोर्ड्स न होने से छात्रों के रिजल्ट में कितना अंतर दिखता है |
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक