MP Board का रिजल्ट जारी | 10वीं में मंडला की अनुष्का टॉपर
12वीं में शाजापुर के जयंत यादव एमपी 12वीं बोर्ड टॉपर रहे हैं। उन्होंने 500 में से 487 अंक हासिल किए हैं...जबकि कॉमर्स में विदिशा की मुस्कान डांगी टॉपर रही हैं...उन्होंने 500 में से 493 नंबर हासिल किए हैं।
एमपी बोर्ड ( MP BOARD ) परीक्षाओं के रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी हो गए....बात सबसे पहले 10वीं परीक्षा की करें तो इस साल 58.10% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। मेरिट में 82 स्टूडेंट्स हैं। मंडला के नैनपुर की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल ( anushka agrawal ) ने प्रदेश में टॉप किया है। उन्हें 500 में से 495 अंक मिले हैं। मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट में अनुष्का ने 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। चलिए हम आपको 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के टॉपरों के नाम बता दें...
अनुष्का अग्रवाल पहला स्थान मंडला रेखा उबारी दूसरा स्थान कटनी इशिता तोमर दूसरा स्थान आगर मालवा स्नेहा पटेल दूसरा स्थान रीवा सौरभ सिंह तीसरा स्थान सतना
यानी दूसरे नंबर पर तीन स्टूडेंट्स हैं और तीनों ही लड़कियां है....आपको बता दें कि इस साल दसवीं की परीक्षा में 9 लाख 65 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। अब आइए बात करते हैं 12वीं परीक्षा की...
12वीं में शाजापुर के जयंत यादव ( jayant yadav ) एमपी 12वीं बोर्ड टॉपर रहे हैं। उन्होंने 500 में से 487 अंक हासिल किए हैं...जबकि कॉमर्स में विदिशा की मुस्कान डांगी ( muskan dangi ) टॉपर रही हैं...उन्होंने 500 में से 493 नंबर हासिल किए हैं...मैथ्स साइंस ग्रुप में रीवा की अंशिका मिश्रा ( anshika mishra ) 493 नंबर हासिल करके टॉपर रही हैं।
रेगुलर स्टूडेंट्स में 60.55% लड़के जबकि 68.43% लड़कियां पास हुई हैं। इस बार का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा है। 2024 का रिजल्ट 64.49% रहा है जबकि 2023 में यह 55.26 प्रतिशत था। आप अपना रिजल्ट MPBSE.NIC.IN या फिर MPRESULTS.NIC.IN पर जाकर देख सकते हैं...और हां जाने से पहले तमाम पैरेंट्स से द सूत्र की अपील.... जिंदगी है तो ख्वाब हैं, ख्वाब हैं तो मंजिलें हैं, मंजिलें हैं तो फासले हैं, फासले हैं तो रास्ते हैं, रास्ते हैं तो मुश्किलें हैं, मुश्किलें हैं तो हौसला है, हौसला है तो विश्वास है क्योंकि 'फाइटर' हमेशा जीतता है। और आपका बच्चा फाइटर है।