MP Police का युवाओं को Valentine offer | Ex का नाम बताने पर मिलेगा ऑफर

एमपी पुलिस ने प्रदेश के युवाओं को वेलेंटाइन ऑफर दिया है। ये ऑफर उनके एक्स के लिए है। युवाओं को उनके एक्स की जानकारी पुलिस को देनी है लेकिन तब जबकि उन पर किसी अपराध से जुड़े होने का शक हो।

Advertisment
author-image
Ujjwal Rai
New Update
valentine offer

MP Police का युवाओं को Valentine offer

MP Police का युवाओं को Valentine offer 

क्या आपका एक्स किसी अपराध से जुड़ा हुआ है, तो एमपी पुलिस आपके लिए ऑफर लेकर आई है...जी हां, एमपी पुलिस ने प्रदेश के युवाओं को वेलेंटाइन ऑफर दिया है। ये ऑफर उनके एक्स के लिए है। यानी एक्स गर्ल फ्रेंड और ब्याय फ्रेंड के लिए। युवाओं को उनके एक्स की जानकारी पुलिस को देनी है लेकिन तब जबकि उन पर किसी अपराध से जुड़े होने का शक हो। यह जानकारी पुलिस से साझा करने पर पुलिस उनके एक्स को साइप्राइज ऑफर देगी। पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की है। पुलिस वेलेंटाइन डे के बहाने युवाओं को अपना मुखबिर बना रही है। यह देश में पुलिस का अपनी तरह का नया प्रयोग है। पुलिस ने अपने ऑफीशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्टर पोस्ट किया है। इसमें युवाओं से उनके एक्स यानी एक्स ब्वाय फ्रेंड या गर्ल फ्रेंड की जानकारी मांगी गई है। पुलिस ने उन एक्स की जानकारी मांगी है जो किसी भी तरह के अपराध में लिप्त हैं। पुलिस ने लिखा है कि एक्स की जुड़ी है अपराध से कड़ी, तो हम पहनाएंगे उनको हथकड़ी।  पुलिस ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि : क्या आपका या आपकी एक्स किसी अपराध में लिप्त है। यदि है तो हमारे पास है उनके लिए एक्साइटिंग सरप्राइज। 112 पर उनकी जानकारी हमें दें। देखिए हम देंगे उन्हें यादगार अनुभव। इस दौरान पुलिस युवाओं को तीन तरह के ऑफर दे रही है...

Valentine MP Police