MPPSC ने इस पद पर 24 साल बाद दिए थे सीधी नियुक्ति के आदेश, अब खारिज

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC ने कुलसचिव की नियुक्ति की प्रक्रिया ही खारिज कर दी है... इसके चलते कैंडिडेट्स को तगड़ा झटका लगा है। इसे लेकर आयोग ने सोमवार देर शाम वेबसाइट पर notification जारी किया था।

Advertisment
author-image
Ujjwal Rai
New Update

कुलसचिव की नियुक्ति प्रक्रिया खारिज

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC ने कुलसचिव की नियुक्ति की प्रक्रिया ही खारिज कर दी है...इसके चलते कैंडिडेट्स को तगड़ा झटका लगा है...इसे लेकर आयोग ने सोमवार देर शाम वेबसाइट पर notification जारी किया था...जिसमें कैंडिडेट्स को फीस लौटाने की बात कही गई है...इसके लिए आयोग ने आनलाइन आवेदन मंगवाए हैं...बता दें कि यह प्रक्रिया 7 से 21 मई के बीच रखी गई है...इससे पहले एमपीपीएससी ने 5 अप्रैल को होने वाले इंटरव्यू निरस्त कर दिए थे...इसके पीछे कोई वजह भी नहीं बताई गई थी...दरअसल, प्रदेश के government universities में  कुलसचिव की सीधी नियुक्ति के लिए पीएससी ने 3 नवंबर 2022 को एडवरटिजमेंट जारी किया था, ये एडवरटिजमेंट चार पदों के लिए जारी किया गया था...लेकिन अब यह बात सामने आ रही है कि कई डिप्टी रजिस्ट्रार कुलसचिव पद के लिए सीधी भर्ती के खिलाफ थे...एमपीपीएससी ने 2022 में कुलसचिव पद पर सीधी भर्ती के लिए पूरे 24 साल बाद भर्ती विज्ञापन जारी किया था...

 

MP News MPPSC mppsc ragistrar