मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के तहत सोश्योलॉजी और फिजिक्स के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इन दोनों विषयों की परीक्षा 4 अगस्त को हुई थी।।दूसरे चरण परीक्षा हुए तीन माह से ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन अब भी रिजल्ट की प्रक्रिया ही चल रही है। अभी पांच विषय के रिजल्ट आना बाकी है। संभावना है की पॉलिटिकल साइंस का रिजल्ट भी आज-कल में जारी हो जाएगा। दूसरे चरण में कुल 8 विषयों के 734 पद हैं। अब तक 8 में से अब चार की आंसर-की आई हैं । इनमें से तीन विषयों के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं, जबकि चार विषयों की ही फाइनल आंसर-की जारी नहीं हो पाई है।
पहले चरण के इंटरव्यू कब?
उधर, स्टूडेंट्स बड़ा सवाल यह उठा रहे हैं कि एमपीपीएससी 9 जून को हुई पहले चरण के उन विषयों की परीक्षा के इंटरव्यू की तारीखें कब घोषित करेगा, जिनकी आवेदन प्रक्रिया 2 सप्ताह पहले पूरी हो चुकी है।एमपीपीएससी ने अपने शेड्यूल में दिसंबर से इंटरव्यू की बात कही है। अभ्यर्थियों को इंतजार इस बात का है कि तारीखें कब घोषित होंगी। सामान्य तौर पर कम से कम तीन से चार सप्ताह पहले तारीखें घोषित होती हैं |
एमपीपीएससी को ही रविवार को होने जा रही अंतिम चरण की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में विषय भले ही पहले दो चरण से दोगुना से ज्यादा हैं। लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या बहुत कम है। इस बार 19 विषय हैं, लेकिन अभ्यर्थी 3 हजार ही हैं। इसकी वजह यह है की पद सिर्फ 109 ही हैं | जबकि पहले चरण में 826 व दूसरे में 734 पद हैं। कुल 1669 पद हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक