MPPSC ने कोर्ट विवाद के बाद Assistant Professor परीक्षा स्थगित की

मध्‍य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी की mppsc इंदौर ने 3 मार्च को होने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा को रद्द कर दिया है. द सूत्र ने इस बारे में पहले ही खुलासा कर दिया था कि ये परीक्षा मुश्किल में हैं.

Advertisment
author-image
Ujjwal Rai
New Update

MPPSC ने कोर्ट विवाद के बाद Assistant Professor परीक्षा स्थगित की

मध्‍य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी की mppsc इंदौर ने तीन मार्च को होने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा को रद्द कर दिया है...द सूत्र ने इस बारे में पहले ही खुलासा कर दिया था कि यह परीक्षा मुश्किल में हैं, क्योंकि इसे लेकर जबलपुर हाईकोर्ट और ग्वालियर हाईकोर्ट के अलग-अलग फैसले आ गए हैं। मंगलवार को आयोग दिन भर इंतजार करता रहा कि ग्वालियर हाईकोर्ट में उनकी दायर रिव्यू याचिका पर फैसला उनके पक्ष में आ जाएगा, लेकिन आर्डर देर शाम तक जारी नहीं हुआ।

Assistant Professor परीक्षा