MPPSC Prelims 2024 | उम्मीदवारों को नहीं होगा फायदा

दूसरी तरफ इस बार की राज्य सेवा परीक्षा में महज 110 पद हैं...लगातार पद बढ़ाने की भी मांग उम्मीदवारों की तरफ से की जा रही है...लेकिन इस पर भी अभी कुछ कहना जल्दबाजी ही होगी, क्योंकि जो भी फैसला होगा वो आचार संहिता खत्म होने के बाद होगा।

Advertisment
author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
ु

नहीं खुलेगी आवेदन की लिंक

मप्र लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) ने भले ही राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 प्रीलिम्स ( State service prelims exam 2024 ) को आगे बढ़ा दिया हो...लेकिन इस परीक्षा के आगे बढ़ने के बाद भी उन उम्मीदवारों को कोई फायदा नहीं होने वाला है जो राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए....क्योंकि आयोग ने आवेदन लिंक दोबारा ओपन करने से इनकार कर दिया है। आपको याद होगा कि कई उम्मीदवार ये शिकायत कर रहे थे कि पीएससी का सर्वर स्लो होने के चलते वो इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे...इसलिए उन्हें आवेदन करने का एक और मौका दिया जाए...अब जब आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 28 अप्रैल की जगह 23 जून कर दी...तो उम्मीदवारों को यकीन था कि शायद उन्हें आवेदन करने का भी मौका दिया जाएगा...लेकिन आयोग ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है कि वो आवेदन की लिंक दोबारा ओपन करेगा। दूसरी तरफ इस बार की राज्य सेवा परीक्षा में महज 110 पद हैं...लगातार पद बढ़ाने की भी मांग उम्मीदवारों की तरफ से की जा रही है...लेकिन इस पर भी अभी कुछ कहना जल्दबाजी ही होगी..क्योंकि जो भी फैसला होगा वो लोकसभा चुनाव के बाद ही होगा..क्योंकि फिलहाल पूरे देश में आचार संहिता लागू है...ऐसे में उम्मीदवारों को फिलहाल तो इंतजार ही करना होगा।

MPPSC PSC State Service Exam 2024 MPPSC 2024