MPPSC राज्य सेवा 2024 : सबसे कम पद और अब मेंस के लिए सबसे कम दिन

मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2024 कई मायनों में गलत कारणों से याद रखी जाने वाली बनती जा रही है। इस परीक्षा में अभी तक सबसे कम पद आए हैं, इसके बाद सबसे कम आवेदन हुए। इसमें तैयारी के लिए प्री और मेंस के बीच सबसे कम दिन दिए गए हैं।

Advertisment
author-image
Ujjwal Rai
New Update

MPPSC राज्य सेवा 2024: सबसे कम पद, सबसे कम आवेदन और अब मेंस के लिए सबसे कम दिन

मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2024 कई मायनों में गलत कारणों से याद रखी जाने वाली बनती जा रही है। इस परीक्षा में अभी तक सबसे कम पद आए हैं, इसके बाद सबसे कम आवेदन हुए और अब रही-सही कसर आयोग ने कर दी है, इसमें तैयारी के लिए प्री और मेंस के बीच सबसे कम दिन दिए गए हैं।

MPPSC 2023 PRE EXAM RESULT MPPSC प्री 2024 MPPSC राज्य सेवा 2024