Honey Trap Case में सूबे के पूर्व CS का आया नाम

IAS मोहंती मामले में पलासिया थाने में सितंबर 2019 में केस दर्ज होने के बाद सीआईडी भोपाल में मानव तस्करी का भी केस दर्ज हुआ पलासिया थाने में आरोपी और CID केस में फरियादी मोनिका यादव ने अपने बयान में पूर्व चीफ सेक्रेटरी एसआर मोहंती का नाम लिया है.

author-image
Jyoti Tiwari
New Update

हाईप्रोफाइल केस में एक जगह प्रदेश के एक बड़े IAS ऑफिसर का नाम आया है | जो प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया यानि चीफ सेक्रेटरी रह चुके हैं.इससे पहले द सूत्र ने ही खुलासा किया था कि हनी ट्रैप केस में एक आईएएस अफसर नाम आया है

honey trap IAS CID Honey trap case