New Update
नारायण मूर्ति ने पोते को दिए 15 लाख शेयर
एक चार महीने का बच्चा भारत का सबसे छोटा अरबपति बन गया है....ये चार महीने का बच्चा भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के 240 करोड़ से ज्यादा के शेयर का हकदार है...दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि Infosys के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति का पोता एकाग्र रोहन मूर्ति है...जिसे उसके दादा ने 240 करोड़ से ज्यादा के शेयर उपहार में दिए हैं...