India's Youngest Billioniare : 4 महीने का बच्चा बना सबसे छोटा अरबपति
इंफोसिस में एकाग्र रोहन मूर्ति की 15 लाख शेयर या यूं कहें कि 0.04 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है। नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति और उनकी दूसरी वाइफ अपर्णा कृष्णन के बेटे एकाग्र मूर्ति को अब भारत का सबसे छोटा अरबपति कहा जाएगा।
एक चार महीने का बच्चा भारत का सबसे छोटा अरबपति बन गया है....ये चार महीने का बच्चा भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के 240 करोड़ से ज्यादा के शेयर का हकदार है...दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि Infosys के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति का पोता एकाग्र रोहन मूर्ति है...जिसे उसके दादा ने 240 करोड़ से ज्यादा के शेयर उपहार में दिए हैं...