SP प्रत्याशी Meera Yadav का नामांकन रिजेक्ट | ये रही वजह

अब जब मीरा यादव का नामांकन रिजेक्ट हो गया है तो मीरा यादव इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही हैं। सपा ने खजुराहो सीट पर पहले मनोज यादव को प्रत्याशी बनाया था। इसके दो दिन बाद ही मनोज यादव का टिकट काटकर मीरा यादव को उम्मीदवार बनाया था।

Advertisment
author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
1

मीरा यादव का नामांकन रिजेक्ट

रिजेक्ट...रिजेक्ट...रिजेक्ट....सपा (SP) की खजुराहो लोकसभा ( Khajuraho Loksabha Seat ) सीट से प्रत्याशी मीरा यादव ( Meera Yadav ) का नामांकन फॉर्म रिजेक्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि मीरा ने नामांकन फॉर्म पर साइन नहीं किया और जो नामावली लगाई वो भी पुरानी थी इसी के चलते पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने नामांकन रिजेक्ट कर दिया है....अब जब मीरा यादव का नामांकन रिजेक्ट हो गया है तो मीरा यादव इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही हैं....

उनके पति और पूर्व विधायक दीपनारायण यादव ने कहा, 'हमारा फॉर्म निरस्त कर दिया गया है। दो कमी बताई गईं- पहली.. वोटर लिस्ट की सर्टिफाइड कॉपी पुरानी लगी है। दूसरी... दो जगह साइन की बजाय एक ही जगह साइन हैं।'

उन्होंने बताया कि हमने 2 अप्रैल को सर्टिफाइड कॉपी के लिए अप्लाई किया था, जो 3 अप्रैल को भी नहीं मिली। इस स्थिति में जो सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध थी, उसे लगा दी। अगर वह कॉपी खराब दिख रही थी तो हमें बताते। हम फिर कॉपी उपलब्ध करा देते। जो कमी थी, उसे कल बताते तो हम उसे पूरा कर सकते थे। अब हम हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग जाएंगे।

सपा ने खजुराहो सीट पर पहले मनोज यादव ( Manoj yadav ) को प्रत्याशी बनाया था। इसके दो दिन बाद ही मनोज यादव का टिकट काटकर मीरा यादव को उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन यानी 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया था।

Meera Yadav Manoj yadav Khajuraho Loksabha Seat