अब एक्सपर्ट तय करेंगे Narendra Shivaji के बेटे पर कौन सी धारा लगेगी

पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक डेनिस मार्टिन उर्फ सोनू के सिर का एक्सरे कराया है....इस एक्सरे को अब मेडिकल एक्सपर्ट को दिखाने की तैयारी है...मेडिकल एक्सपर्ट तय करेंगे कि क्या हत्या के प्रयास की धारा लगाई जाए या नहीं।

Advertisment
author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
s

कौन सी लगेगी धारा ?

स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ( Narendra shivaji patel ) के बेटे... अभिज्ञान ( Abhigyan Patel ) और रेस्टोरेंट संचालक दंपती से मारपीट का मामला अभी और तूल पकड़ता दिखाई देता है। अब इस मामले में केस किन धाराओं के तहत दर्ज किया जाए इसकी जांच एक्सपर्ट से कराने की तैयारी है। पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक डेनिस मार्टिन उर्फ सोनू के सिर का एक्सरे कराया है.. इस एक्सरे को अब मेडिकल एक्सपर्ट को दिखाने की तैयारी है...मेडिकल एक्सपर्ट तय करेंगे कि क्या हत्या के प्रयास की धारा लगाई जाए या नहीं। दूसरी तरफ अब इस केस की जांच टीटी नगर थाना प्रभारी को दे दी गई है...अब टीटी नगर थाना प्रभारी दोनों पक्षों के बयान दर्ज करेंगे...डेनिस का आरोप है कि मंत्री के दवाब में पुलिस ने कमजोर धाराओं में केस दर्ज किया है...जबकि उनके बेटे ने उन्हें रॉड से मारा, गाली दी और जान से मारने की धमकी दी...दूसरी तरफ मंत्री पुत्र से मारपीट के आरोप में चार पुलिसवाले पहले ही सस्पेंड किए जा चुके हैं...अभिज्ञान का एक वीडियो भी द सूत्र ने आपको दिखाया था जिसमें उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। इन सब के बीच एक सवाल जो यहां अभी भी बना है वो ये कि वो मीडियाकर्मी जिससे इस पूरे मामले की शुरूआत हुई पुलिस उसे लेकर क्या कर रही है। 

 

Abhigyan Patel Narendra Shivaji नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे का उत्पात