New Update
/sootr/media/media_files/K8ozDKAvpsrNX9KALAmn.jpg)
सीएम ने दोहराई अपनी बात
मप्र ( Madhya Pradesh ) में हुई पटवारी भर्ती ( Patwari Bharti ) परीक्षा पर तरह तरह के आरोप लगे...किसी ने इसे व्यापमं घोटाला 2.0 कहा तो किसी ने 15 लाख लेकर नौकरी देने की बात कही..लेकिन सीएम मोहन यादव एक बार फिर ये कहते सुनाई दिए कि उनकी सरकार में कोई बेरोजगार नहीं रहेगा। सीएम राजगढ़ में एक सभा के दौरान ये बातें कह रहे थे।
सीएम ने एक ही दिन में 10 हजार नियुक्ति पत्र देने की बात तो कह दी....लेकिन शायद वो भूल गए कि उन्होंने भोपाल में पटवारियों को नियुक्ति पत्र देने के दौरान ये कहा था कि एक हफ्ते के अंदर 15 हजार नियुक्ति पत्र और देने वाले हैं।