/sootr/media/media_files/Lr6gNLDXx3if4RqiTRQo.jpg)
काउंसलिंग खत्म, खाली रह गए हजारों पद
पटवारी भर्ती ( Patwari bharti )इस भर्ती परीक्षा को काफी लंबे समय तक याद रखा जाएगा...और अब फिलहाल के लिए तो ये भर्ती परीक्षा सरकार की तरफ से पूरी हो चुकी है, और इस भर्ती परीक्षा में लगभग 2 हजार पद खाली रह गए हैं। पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए चली दो राउंड की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है और अब इस भर्ती की कोई काउंसलिंग नहीं होगी..यानी भू अभिलेख आयुक्त विवेक पोरवाल ने द सूत्र से खास बातचीत में बताया है कि परीक्षा के नोटिफिकेशन में ही साफ साफ लिखा था कि दो बार ही काउंसलिंग होगी। पोरवाल ने ये भी साफ किया कि खाली रह गए पदों के पर ये आरोप लगाना कि वेटिंग लिस्ट छोटी भेजी गई थी ये सरासर गलत है, वेटिंग लिस्ट नियमों के मुताबिक ही भेजी गई थी। लेकिन दूसरी तरफ कई अभ्यर्थी ये आरोप लगा रहे हैं कि कई जिलों जैसे कि बैतूल, खरगोन में ये हुआ कि पहली काउंसलिंग में जिन लोगों के नाम थे दूसरी कांउसलिंग में भी उन्हें ही शामिल किया गया...और जब वो लोग पहली काउंसलिंग में ही नहीं पहुंचे तो दूसरी काउंसलिंग में कैसे पहुंचते, जबकि रूल बुक के मुताबिक पहली काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए उम्मदीवारों की जगह दूसरे उम्मीदवारों को मेरिट के हिसाब से बुलाना चाहिए था...अगर ऐसा करते तो कोई पद खाली ही नहीं रहता। अब द सूत्र ने भी इस बारे में जानकारी लेने के लिए कर्मचारी चयन मंडल को बार बार फोन लगाया कि शायद हमारी किसी से बात हो जाए जिससे चीजें क्लियर हो सकें..लेकिन आलम ये है कि न ही कर्मचारी चयन मंडल के डायरेक्टर फोन उठाने का कष्ट कर रहे हैं और न ही कंट्रोलर। तो अब 5 साल और इंतजार कीजिए क्योंकि पहले 2017 फिर 2023 और अब भर्ती कब होगी..ये तो भगवान ही जानता है।
वीडियो और भी हैं...
https://youtu.be/Dszcekf9-gY?si=ilnojuENXt_R09kH