Indore में Patwari नियुक्ति रोकने के लिेए सड़कों पर उतरे छात्र

पटवारी परीक्षा से जुड़ा मामला दिन-व दिन बढ़ता ही जा रहा है. पुराने रिजल्ट के मान्य होने पर कई छात्र नाराज हैं, जिस वजह से वे आज फिर से सड़कों पर उतर आए हैं. सोमवार को छात्रों ने भोलाराम गेट से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया...

Advertisment
author-image
Ujjwal Rai
New Update

Indore में Patwari नियुक्ति रोकने के लिेए सड़कों पर उतरे छात्र 

पटवारी परीक्षा से जुड़ा मामला दिन-व दिन बढ़ता ही जा रहा है...पुराने रिजल्ट के मान्य होने पर कई छात्र नाराज हैं, जिस वजह से वे आज फिर से सड़कों पर उतर आए हैं...हाल ही में पटवारी परीक्षा घोटाला सामने आया था...जिसका शुरुआत से ही जमकर विरोध किया गया...अब इस मामले में जांच की जा रही है... इसकी रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने को लेकर आज इंदौर में छात्रों ने पैदल मार्च निकाला...जिसमें सभी छात्र फर्जी भर्तियों के खिलाफ और इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग कर रहे हैं...सोमवार को छात्रों ने भोलाराम गेट से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया...इस मार्च में सभी छात्र-छात्राएं शामिल हैं औऱ सभी अपनी मांग को प्रशासन तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं...इस प्रदर्शन के चलते सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी मौजद है...इस आंदोलन को लेकर नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (एनईवाययू) ने सोमवार को सभी जिलों में कलेक्टर को मांगपत्र से जुड़ा ज्ञापन दिया। जिसमें छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी...

Patwari नियुक्ति MP Patwari Patwari Recruitment Exam Counselling