किसके हाथ आएगा महाकौशल ? रैली के साथ तैयार है PM Modi का मेगा प्लान
7 अप्रैल यानी कल रविवार की शाम नरेंद्र मोदी जबलपुर पहुंच रहे हैं। पहले तंग गलियों वाली सड़कों पर प्रधानमंत्री का रोड शो होने वाला था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने आपत्ति जताई तो रोड शो का रूट बदल गया।
7 अप्रैल यानी कल रविवार की शाम नरेंद्र मोदी जबलपुर पहुंच रहे हैं। पहले तंग गलियों वाली सड़कों पर प्रधानमंत्री का रोड शो होने वाला था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने आपत्ति जताई तो रोड शो का रूट बदल गया। मजबूत गढ़ होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर जबलपुर या महाकौशल से ही क्यों चुनाव अभियान की शुरुआत करना चाहते हैं? आइए समझने की कोशिश करते है। जबलपुर लोकसभा सीट को कांग्रेस 28 साल से नहीं जीत सकी है। उससे पहले भी कांग्रेस को बीजेपी और अन्य दल कड़ी चुनौती देते आए हैं। बता दें कि 28 साल से तो कांग्रेस यहां दोहरा वनवास झेल रही है। बीजेपी ने मजबूत स्थिति में होने के बावजूद ग्राउंड पर आक्रामक प्रचार की रणनीति पर फोकस किया है, इसी के तहत 7 अप्रैल को खुद पीएम नरेंद्र मोदी जबलपुर में एक बड़ा रोड शो करने जा रहे हैं। दरअसल कांग्रेस को बड़ा झटका तभी लग गया था, जब कांग्रेस के कद्दावर नेता और जबलपुर महापौर जगत बहादुर अन्नू कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी आ गए थे। यह बात और है कि कांग्रेस में उनको लोकसभा चुनाव लड़ाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी। अन्नू की पलटी के बाद कांग्रेस को उम्मीदवार को तलाश करने में खासा माथा-पच्ची करना पड़ी है। दरअसल महाकौशल क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। उनके बेटे नकुलनाथ परिवार के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद हैं।