5वीं और 8वीं का Result जारी | सरकारी स्कूलों ने मारी बाजी

इस बार का जो रिजल्ट आया है उसमें सरकारी स्कूलों के बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों के बच्चों से बेहतर प्रदर्शन किया है। 5वीं के टॉप 10 जिलों में नरसिंहपुर, डिंडोरी, मंडला, अनूपपुर, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, सीहोर, झाबुआ, शहडोल, बुरहानपुर शामिल हैं।

Advertisment
author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
े

5वीं 8वीं का रिजल्ट जारी

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

स्कूल शिक्षा विभाग ने बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं और 8वीं क्लास का रिजल्ट 23 अप्रैल को जारी कर दिया। दोनों परीक्षाओं में करीब 24 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे....बात अगर 5वीं की करें तो gfx-
इसका रिजल्ट रहा 90.97 फीसदी इसमें सरकारी स्कूल का 91.53 और निजी स्कूल का रिजल्ट  90.18 फीसदी रहा है। बात अगर मदरसों की करें तो...मदरसों का रिजल्ट 73.26 फीसदी रहा है। कक्षा आठवीं का रिजल्ट 87.71 फीसदी रहा है। इसमें सरकारी स्कूल का 86.22 फीसदी प्रायवेट स्कूल 90.60 फीसदी और मदरसा के 67.40 फीसदी छात्रों ने बाजी मारी है। यानी इस बार का जो रिजल्ट आया है उसमें सरकारी स्कूलों के बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों के बच्चों से बेहतर प्रदर्शन किया है....जरा नजर इन आंकड़ों पर भी डालिए....जिसमें हम आपको 5वीं के टॉप 10 जिलों के बारे में बता रहे हैं....

नरसिंहपुर, डिंडोरी, मंडला, अनूपपुर, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, सीहोर, झाबुआ, शहडोल, बुरहानपुर

8वीं के रिजल्ट में जिन जिलों ने बाजी मारी है अगर उनकी बात करें...तो 

नरसिंहपुर, अलीराजपुर, झाबुआ, सीहोर, अनूपपुर, बड़वानी, डिंडोरी, मंडला, छिंदवाड़ा, और बुरहानपुर

और हां अगर आपने अभी तक अपने बच्चे का रिजल्ट चेक नहीं किया है तो आप www.rskmp.in पर जाकर अपने बच्चे का रिजल्ट चेक कर सकते हैं...और जाते जाते आपको ये भी बता दें कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट भी इसी हफ्ते जारी हो सकता है..ऐसा हमारे सूत्र हमें बता रहे हैं....तो इंतजार कीजिए जैसे ही रिजल्ट जारी होगा..हम आपको उसके भी पूरे आंकड़े बताएंगे...

Result of 5th and 8th released