Indore में IOC के मैनेजर के घर हुई डकैती | CCTV में कैद हुए बदमाश

मध्यप्रदेश के इंदौर से डकैती का मामला सामने आया है... जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है...ये डकैती इंडियन आइल कार्पोरेशन के मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह के घर पर हुई...हथियारबंद डकैत मैनेजर को बंधक बना कर सोना-चांदी के जेवर और कार लूट कर ले गए..

author-image
Ujjwal Rai
New Update

Indore में IOC के मैनेजर के घर हुई डकैती

मध्यप्रदेश के इंदौर से डकैती का मामला सामने आया है... जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है...ये डकैती इंडियन आइल कार्पोरेशन के मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह के घर पर हुई...हथियारबंद डकैत मैनेजर को बंधक बना कर सोना-चांदी के जेवर और कार लूट कर ले गए..इंडियन आइल कार्पोरेशन के मैनेजर के घर में रात करीब साढ़े चार बजे हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया... बदमाशों ने पुष्पेंद्र और उनकी पत्नी के साथ मारपीट भी की और जेवरात लूट कर ले गए। डकैत जाते-जाते उनकी कार भी लेकर फरार हो गए। बता दें कि कार की लोकेशन धार के आस-पास की मिली है..घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज से जांच में जुट गई...घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित लंदन विला की है। पुलिस को कालोनी से बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज मिल गए है। इस वारदात में करीब 5 बदमाश शामिल हैं। 

mp indore news इंदौर में मैनेजर के घर डकैती ioc manager Indore