Kubreshwar Dham में रुद्राक्ष महोत्सव | ट्रैफिक से बचना हो ते ये करें
भोपाल से इन्दौर जाने वाले भारी वाहनों के लिए भोपाल से तुमडा जोड़ व्हाया दोराहा जोड़ श्यामपुर, ब्यावरा..मक्सी..शाजापुर..देवास होते हुए इंदौर जा सकेंगे । वहीं इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहनों को देवास से व्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे।
सीहोर के कुबेरेश्वर धाम ( Kubreshwar Dham ) में 7 मार्च से रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण कथा होने जा रही है। इस कार्यक्रम में पंडित प्रदीप मिश्रा ( PRADEEP MISHRA ) घर घर में पार्थिव शिवलिंग कैसे बनाएं ये भी बताने वाले हैं..तो जाहिर है इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना बनी हुई है...ऐसे में अगर आप 7 मार्च से 13 मार्च के बीच भोपाल से इंदौर या इंदौर से भोपाल आने जाने वाले हैं तो आप ट्रैफिक में फंस सकते हैं. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने आपके लिए एडवाइजरी जारी की है साथ ही डाइवर्ट रूट का प्लान भी तैयार किया है जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है..... सबसे पहले बात कर लेते हैं...भारी वाहन चालकों की...तो अगर आप भारी वाहन जैसे ट्रक, बस या फिर दूसरे बड़े वाहनों से भोपाल से इंदौर जाने की सोच रहे हैं तो फिर इस रूट को ध्यान से देख लीजिए। भोपाल से इन्दौर जाने वाले भारी वाहनों के लिए भोपाल से तुमडा जोड़ व्हाया दोराहा जोड़.. श्यामपुर, ब्यावरा..मक्सी...शाजापुर..देवास होते हुए इंदौर जा सकेंगे । वहीं इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहनों को देवास से व्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे। छोटे वाहन चालकों की जिन्हें...कार, बाइक या फिर और किसी छोटे वाहन से भोपाल से इंदौर या इंदौर से भोपाल आना हो तो भोपाल से सीहोर बायपास होते हुए क्रिसेंट चौराहा से व्हाया भाऊखेड़ी, नरसिंहखेड़ा...धामन्दा...अमलाहा होते हुए इंदौर आ जा सकते हैं।