New Update
Patwari भर्ती की दूसरी काउंसलिंग में नहीं पहुंचे चयनित पटवारी
पटवारी भर्ती परीक्षा की सेकेंड राउंड की कांउसलिंग कल यानी 9 मार्च को खत्म हो गई...इस कांउसलिंग के बाद अब पटवारी भर्ती परीक्षा में न कोई कांउसलिंग होगी और न ही अब किसी के पास ज्वॉइनिंग पाने का मौका है, लेकिन हैरानी की बात यहां ये है कि दूसरे राउंड की कांउसलिंग तो लगता है मजाक बनकर रह गई है।