New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मध्यप्रदेश की सियासत में सोमवार से लेकर आज तक में दो अहम घटनाएं हुई हैं. पहली कांग्रेस से आए रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली और दूसरी अमरवाड़ा उपचुनाव में आज कांग्रेस से भाजपाई हुए कमलेश शाह की चुनावी तकदीर ईवीएम में कैद हो गई. दोनों में एक समानता तो है कि दोनों ही दल बदलू हैं. दबाव में आए या मर्जी से ये अलग बात है. लेकिन दोनों में जो अंतर है वो बहुत गहरा अंतर है.
#mohanyadav#ramniwasrawat#KamleshShah#mpnews#madhyapradesh#bjp#congress#newsstrike#thesootr