🔴 News Strike: न नोटिस का जवाब, न कांग्रेस से इस्तीफा, आखिर Nirmala Sapre को सता रहा किस बात का डर ?

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश में लगता है दलबदलुओं के दिन अब लद चुके हैं. दल बदलकर लाभ कमाने वाले नेताओं में शायद राम निवास रावत ऐसे आखिरी नेता थे जिन्हें पार्टी बदलने से फायदा मिला है. लोकसभा चुनाव के आसपास अचानक दल बदलने वाले नेताओं को अपने इस कारनामे का अब तक कोई सिला नहीं मिला है. एक विधायक का हाल तो कुछ ऐसा है कि उन्हें न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम न इधर के हुए न उधर के हुए का डर सता रहा है. इस डर का आलम ये है कि खुद को भाजपाई तो घोषित कर चुकी हैं. लेकिन कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया है. उनकी इस टालमटोली की दो वजह है एक तो खुद बीजेपी. और दूसरी हैं पूर्व विधायक इमरती देवी. वो कैसे ये भी जान लीजिए.

#NewsStrike #NirmlaSapre #BJP #Congress #resign #MadhyaPradesh #MohanYadav #MPNews #TheSootr

MPPSC The Sootr Impact mp teacher recruitment Rahul Gandhi today education News MP Guest Teacher Bharti 2024 increase varg 1 post Viral Video We want full salary in mp supreme court live aakriti group bhopal home buyer the sootr mpcg jobs in mp narendra modi govt jobs Chhattisgarh OBC RESERVATION MP Congress bjp mp Employment Facilitator Madhya Pradesh vishnu deo sai MP High Court MP News Dr. Mohan Yadav Reservation