#RajendraShukla #JagdishDevda #RamniwasRawat #mohanyadav #BJPMP #MPPolitics #congress #NewsStrike #harishdivekar #latestnews #TheSootr
---
राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा की शपथ के एंबियेंस से शुरू करें.
मध्यप्रदेश के इन दोनों उप मुख्यमंत्रियों की शपथ गलत है. आज आप जरूर ये सोचेंगे कि इनकी शपथ को वक्त हो चुका है. फिर मैं आज क्यों इस मुद्दे को उठा रहा हूं. और शपथ पर सवाल खड़े कर रहा हूं. असल में ये सवाल मैं नहीं पूछ रहा. इस शपथ पर सवाल उठाया है संविधान ने. वही संविधान, जिसकी प्रतियां लहराकर ये पूरा चुनाव लड़ा गया. और जो नतीजे सामने आए हैं, उसे ये माना जा रहा है कि ये संविधान को बचाने के लिए मतदान हुआ है. वही संविधान कहता है कि मध्यप्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्रियों की शपथ गलत है. और, अब सवाल उठाने का कारण हैं राम निवास रावत की शपथ. जो सिर्फ एक ही शब्द गलत बोल गए थे. जिस वजह से उन्हें पूरी शपथ दोबारा दिलाई गई. तो, क्या इन दो उपमुख्यमंत्रियों के मामले में ऐसा संभव नहीं है.
🔴 News Strike: संवैधानिक नहीं उपमुख्यमंत्री का पद, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल दोबारा लेंगे शपथ ?
New Update
00:00
/ 00:00