🔴News Strike: MP कांग्रेस में कब दिखेगी राहुल के तेवर जैसी धार, कब खत्म होगा मजबूत संगठन का इंतजार ?

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अगर आप मध्यप्रदेश की राजनीति से जरा सा भी वास्ता रखते हैं और नेशनल लेवल की सियासत की समझ भी रखते हैं तो आप भी जरूर इस सवाल का जवाब जानना चाहेंगे. पिछले तीन चार दिन से राहुल गांधी के तेवर सुर्खियों में बने हुए हैं. वो राहुल गांधी जिसे अब तक सोशल मीडिया पर अलग अलग नाम मिलते रहे, उसकी स्पीच अब सबसे ज्यादा हिट्स हासिल कर रही है. नेता प्रतिपक्ष बनते ही राहुल गांधी ने जैसे ऐलान ए जंग कर दिया है. कांग्रेस में नेशनल लेवल पर जो एग्रेशन दिख रहा है वो एमपी में पूरी तरह मिसिंग है. यही वजह है कि एक सवाल का जवाब हर वो शख्स जानना चाहता है जो सियासत में थोड़ा बहुत भी दखल रखता है.

#jitupatwari #KamalNath #shivrajsinghchouhan #mohanyadav #madhyapradesh #mpnews #hindinews #thesootr #rahulghandi

BJP Rajya Sabha Election Madhya Pradesh assembly News Strike Loksabha Election 2024 Jeetu Patwari Ladli Bahana Yojana mpnews CONGRESS politics Rajya Sabha Kamal Nath rajyasabhaElection2024 Mohan Yadav SHIVRAJ SINGH CHOUHAN