New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
अगर आप मध्यप्रदेश की राजनीति से जरा सा भी वास्ता रखते हैं और नेशनल लेवल की सियासत की समझ भी रखते हैं तो आप भी जरूर इस सवाल का जवाब जानना चाहेंगे. पिछले तीन चार दिन से राहुल गांधी के तेवर सुर्खियों में बने हुए हैं. वो राहुल गांधी जिसे अब तक सोशल मीडिया पर अलग अलग नाम मिलते रहे, उसकी स्पीच अब सबसे ज्यादा हिट्स हासिल कर रही है. नेता प्रतिपक्ष बनते ही राहुल गांधी ने जैसे ऐलान ए जंग कर दिया है. कांग्रेस में नेशनल लेवल पर जो एग्रेशन दिख रहा है वो एमपी में पूरी तरह मिसिंग है. यही वजह है कि एक सवाल का जवाब हर वो शख्स जानना चाहता है जो सियासत में थोड़ा बहुत भी दखल रखता है.
#jitupatwari#KamalNath#shivrajsinghchouhan#mohanyadav#madhyapradesh#mpnews#hindinews#thesootr#rahulghandi