मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को उनके बीस साल से ज्यादा की मेहनत का फल मिलेगा या फिर पार्टी एथिक्स के नाम पर शिवराज सिंह चौहान को खामोश कर दिया जाएगा. इसमें कोई शक नहीं कि सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक हैं. जो पैठ राज्य के हर जिले में है वैसा ही प्यार कार्यकर्ताओं के बीच भी रहा है. लेकिन सीएम पद से हटने या हटाए जाने के बाद से शिवराज सिंह चौहान के लिए अपनी ही पार्टी में सब कुछ बहुत आसान नहीं रहा. बीच में तो खबरें ये भी आईं कि विधानसभा में जीत का क्रेडिट लाडली बहना को देने की वजह से आलाकमान के स्तर पर उनसे खासी नाराजगी भी है. उन्हें लोकसभा का टिकट मिलना भी मुश्किल लग रहा था. लेकिन अब केंद्रीय केबिनेट में मंत्रीपद से भी नवाजे जा चुके हैं. ऐसा होने के बाद क्या अब उन्हें अपनी बीस साल पुरानी विरासत से हाथ धोना पड़ेगा. या पार्टी उनके तरफ नर्म रुख अपनाएगी.
#NewsStrike #Budhni #MPByElection2024 #byelection2024 #ShivrajSinghChouhan