New Update
/sootr/media/media_files/trSo6zTWtG3ksHiKJCCH.jpg)
कमलनाथ पर बोले सज्जन सिंह वर्मा
ये बयान सज्जन सिंह वर्मा ने नई दिल्ली में कमलनाथ से मुलाकात के बाद दिया....अपने इस बयान में सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ के बीजेपी ज्वॉइन करने की खबरों को महज अफवाह करार दिया...सज्जन सिंह वर्मा कमलनाथ पर तो बयान दे गए...लेकिन नकुलनाथ पर एक शब्द नहीं बोले...जबकि कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों के ही बीजेपी में जाने की खबरें चल रही हैं...यहां तक की ये वही सज्जन सिंह वर्मा हैं जो अभी तक ये कहते आए थे कि जहां उनके नेता जाएंगे उन्हें भी वहीं जाना होगा। लेकिन अब जब सज्जन सिंह खुद कमलनाथ की तरफ इन बातों को अफवाह करार दे रहे हैं तो अब क्या सज्जन सिंह भी कांग्रेस में ही बने रहेंगे।
वीडियो और भी हैं...
https://youtu.be/e3a1W7H1EWM?si=LlNBzso5p9_MxaQ6
https://youtu.be/oUU6CfS-sbQ?si=aZWqeJ3R4SQD-lcO