Supreme Court ने सुनाया फैसला | सांसद-विधायकों के लिए Note For Vote हुआ क्राइम

सुप्रीम कोर्ट ने वोट के बदले नोट मामले में अपने ही 25 साल पुराने फैसले को बदल दिया। कोर्ट ने कहा कि अगर कोई विधायक या सांसद नोट लेकर वोट या भाषण देता है तो उस पर अब कार्रवाई की जाएगी।

author-image
Ujjwal Rai
New Update

विशेषाधिकार की आड़ में नहीं बच पाएंगे भ्रष्ट सांसद-विधायक

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए सांसदों-विधायकों के सदन में भ्रष्टाचार पर मिले विशेषाधिकार का कवच तोड़ दिया है...सुप्रीम कोर्ट ने वोट के बदले नोट मामले में अपने ही 25 साल पुराने फैसले को बदल दिया...कोर्ट ने कहा कि अगर कोई विधायक या सांसद नोट लेकर वोट या भाषण देता है तो उस पर अब कार्रवाई की जाएगी...दरअसल, साल 1998 में सुप्रीम कोर्ट ने नरसिम्हा राव मामले में एक फैसला सुनाया था...क्या आप जानते हैं नरसिम्हा राव मामला आखिर क्या है और इस पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया था..आइए आपको 1998 का ये पूरा मामला बताते हैं...

 

Supreme Court PV Narasimha Rao decision of 1998 Note For Vote narasimha rao