Gwalior में पुलिस के हत्थे चढ़ी रंगदारी वसूलने वाली Tattoo Gang

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रंगदारी वसूलने वाली एक गैंग का खुलासा हुआ है। इस गैंग के 2 लोग पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। अभी 5 लोग बाकी हैं। इस गैंग में शामिल होने वाले के हाथ पर राइफल AK-47 का टैटू बनवाना जरूरी है।

author-image
Ujjwal Rai
New Update

पुलिस के हत्थे लगे रंगदारी वसूलने वाली Tattoo Gang के दो सदस्य

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रंगदारी वसूलने वाली एक गैंग का खुलासा हुआ है, इस गैंग के 2 लोग पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। अभी 5 लोग बाकी हैं... इस गैंग में शामिल होने वाले के हाथ पर राइफल AK-47 का टैटू बनवाना जरूरी है... ये गैंग लोगों से रंगदारी वसूलने के साथ- साथ हथियारों की तस्करी भी करती है...आपको बता दें कि 7 सदस्यों की इस गैंग में 3 लोग नाबालिग हैं...

MP News Tattoo Gang gwalior tattoo gang tattoo tashan gang