किसानों पर दागे आंसू गैस के गोले | जानें क्या है Kisan Aandolan 2.0?
देश में एक बार फिर से *चलो दिल्ली* नारे के साथ किसान आंदोलन करने के लिए निकल पड़े है, कई दिनों से मोर्चाबंदी कर रहे पंजाब और हरियाणा सहित कुछ अन्य राज्यों से किसान अब दिल्ली कूच कर चुके हैं. दिल्ली-हरियाणा के अन्य सीमाओं को सील कर दिया गया.
देश में एक बार फिर से *चलो दिल्ली* नारे के साथ किसान आंदोलन करने के लिए निकल पड़े है, कई दिनों से मोर्चाबंदी कर रहे पंजाब और हरियाणा सहित कुछ अन्य राज्यों से किसान अब दिल्ली कूच कर चुके हैं. किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए राजधानी के तमाम एंट्री प्वाइंट पर सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं. सिंघु बॉर्डर, शंभू बॉर्डर सहित दिल्ली-हरियाणां के अन्य सीमाओं को भी सील कर दिया गया...किसानों के दिल्ली कूच के बीच भारी ट्रैफिक की वजह से राजधानी के कई हिस्सों में लोगों को समय पर अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है...वहीं किसानों, आंसू गैस के गोले दागे गए... आंदोलन से निपटने के लिए दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं...ताकि किसान दिल्ली के अंदर Entry न कर सकें...वहीं दूसरी तरफ किसानो ने भी ठान लिया है कि वो अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे....तो आज हम इस वीडियो में विस्तार से समझते हैं कि क्या है किसान आंदोलन 2.0, और जानते हैं कि आखिर क्या है किसानो की केंद्र सरकार से मांग। केंद्र सरकार ने हाल ही में किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह और कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का ऐलान किया...लेकिन किसानों के आंदोलन को देखते हुए हम ये कह सकते हैं कि शायद सरकार का ये दांव कहीं न कहीं फेल हो गया, क्योंकि किसान संघ ने सरकार के खिलाफ एक बार फिर से आंदोलन छेड़ दिया है...अब इस आंदोलन का पूरा फंडा क्या है चलिए समझते हैं...ये पहली बार नहीं है जब किसान आंदोलन कर रहे हैं. दो साल पहले दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का ऐतिहासिक आंदोलन हुआ था तब मोदी सरकार को किसानों के आगे घुटने टेकने पड़े थे और संसद से पारित तीन कृषि कानूनों को रद्द करना पड़ा था.