MPPSC रिजल्ट के मामले में The Sootr ने की सीधे चुनाव आयोग से बात
मप्र लोक सेवा आयोग पीएससी के कई एग्जाम्स के रिजल्ट तैयार हो चुके हैं और कुछ तैयार होने के अंतिम चरण में हैं। लेकिन, फिलहाल आयोग चुनाव आयोग की आचार संहिता जारी होने की बात कहते हुए इसमें विचार कर आगे बढ़ने की बात कह रहा है।
मप्र लोक सेवा आयोग पीएससी के कई एग्जाम्स के रिजल्ट तैयार हो चुके हैं और कुछ तैयार होने के अंतिम चरण में हैं...लेकिन फिलहाल आयोग चुनाव आयोग की आचार संहिता जारी होने की बात कहते हुए इसमें विचार कर आगे बढ़ने की बात कह रहा है... इसी मसले पर द सूत्र ने चुनाव आयोग से सीधी बात की, तो उन्होंने साफ कर दिया कि constitutional institutions जिसमें पीएससी भी अहम है, उनकी किसी भी प्रक्रिया, रिजल्ट जारी करने पर कोई रोक आयोग से नहीं रहती है...द सूत्र से बात करते हुए चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि- इस नियम से साफ है कि हम रिजल्ट जारी करने की पीएससी की प्रक्रिया पर कोई रोक नहीं लगाते हैं...अधिकारी ने कहा कि आयोग को या शासन को इस संबंध में हमसे पत्र पूछकर मंजूरी लेने की भी जरूरत नहीं है, फिर भी पत्र लिखता है तो हम एक लाइन में यही लिखेंगे कि रिजल्ट जारी करने पर कोई आपत्ति नहीं है...वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि एक प्रशासनिक आदेश को भी लागू करने की मंजूरी आयोग ने दी है जो शासन के साथ ही आम जन के लिए सबसे अहम था, प्रॉपर्टी की नई गाइडलाइन जारी करना। जब गाइडलाइन लागू हो सकती है तो फिर रिजल्ट जारी हो ही सकता है...