उम्मीदवारों के ऐलान से Congress में मचा घमासान | Kamalnath हुए नाराज

शिकायत करने वालों में पूर्व विधायक प्रताप सिंह उइके, निलय डागा, ब्रह्मा भलावी, धरमू सिंह सिरसाम, पी आर बोड़खे समेत टिकिट के दावेदार पुष्पा पेंद्रआम, सावित्री कमरे और नारायण धोते शामिल थे।

Advertisment
author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
1

कमलनाथ हैं नाराज

लोकसभा चुनाव ( Loksabha election ) के उम्मीदवारों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस ( Congress ) में घमासान मच गया है। घमासान भी ऐसा की कांग्रेस की अंतर्कलह सबके सामने आ गई है। दरअसल बैतूल से कमलनाथ के खास समर्थक माने जाने वाले रामू टेकाम ( ramu tekam ) को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया गया है। इससे नाराज होकर ज़िले के पूर्व विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है। यहां के दर्ज़न भर नेताओं ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ( Jitu patwari ) के सामने विरोध दर्ज कराया है। अब जब इसकी जानकारी कमलनाथ को लगी तो कमलनाथ अब इन नेताओं से खफा बताए जा रहे हैं। रामू टेकाम की शिकायत करने वालों में पूर्व विधायक प्रताप सिंह उइके, निलय डागा, ब्रह्मा भलावी, धरमू सिंह सिरसाम, पी आर बोड़खे समेत टिकिट के दावेदार पुष्पा पेंद्रआम, सावित्री कमरे और  नारायण धोते शामिल थे। इन नेताओं ने पटवारी को रामू की लिखित शिकायत की है। रामू पर विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ काम करने का आरोप भी लगाया गया है।

और वीडियो देखिए...

https://youtu.be/KZ6kId2SbAU?si=_BaugKAydOOOEQst

https://youtu.be/PEpl6qhtfDk?si=NY5zKn_dUrtO9WtZ

CONGRESS Jitu Patwari ramu tekam