New Update
/sootr/media/media_files/g3qQajWW7mFn14Jl2XPy.jpg)
भोजशाला सर्वे का तीसरा दिन
धार में मौजूद भोजशाला ( Bhojshala ) के सर्वे का आज तीसरा दिन है। सर्वे के तीसरे दिन एएसआई की 3 टीमें भोजशाला का सर्वे कर रही हैं...लेकिन दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष इस सर्वे पर कुछ आपत्तियां जता रहा है। मुस्लिम पक्ष 2003 के बाद अंदर लाई गई चीजों को सर्वे से बाहर रखने की मांग कर रहा है जबकि हिंदू पक्ष इन मांगों और आपत्तियों को निराधार बता रहा है....दूसरी तरफ धार पुलिस ने इस सर्वे को देखते हुए कुछ एडवाइजरी जारी की है....पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक भोजशाला के सर्वे से जुड़ी अगर कोई भ्रामक जानकारी फैलाई जाती है तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।