New Update
/sootr/media/media_files/MPKgYLbAMurkSKBbO2mg.jpg)
सिंघार ने सिंधिया को बताया गद्दार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ( Umang singhar ) छिंदवाड़ा ( Chhindwara ) में नकुलनाथ ( Nakulnath ) का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे हुए थे..लेकिन सभा को संबोधित करते हुए सिंघार अचानक ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya scindia ) पर हमलावर हो गए और सिंधिया को गद्दार तक कह डाला। इसके बाद सिंघार ने पिछले लोकसभा चुनाव का जिक्र किया और सिंधिया के बयान पर हमला बोला।
दरअसल नकुलनाथ का नामांकन दाखिल कराने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और उमंग सिंघार भी पहुंचे हुए थे...और नामांकन से पहले कांग्रेस के इन दिग्गज नेताओं ने रैली निकालकर ये दिखाने की तो भरपूर कोशिश की है कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक है।