Shivpuri की किडनैप छात्रा का वीडियो | दो युवकों के साथ आई नजर

दरअसल शिवपुरी के बैराड़ निवासी रघुवीर धाकड़ का कहना है कि उनकी बेटी का किडनैप कर लिया गया है...और किडनैप करने वाले ने उनके फोन में बेटी का फोटो भी सेंड किया है..जिसमें उसके हाथ पैर बंधे हुए हैं।

Advertisment
author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
4

किडनैप केस में नया मोड़ आया

शिवपुरी ( Shivpuri ) की छात्रा जिसका किडनैप ( Kidnape ) हुआ है उसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो दो लड़कों के साथ जाती हुई दिखाई दे रही है। लड़की के किडनैपर्स बदले में 30 लाख की फिरौती मांग रहे है...ये सीसीटीवी फुटेज जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन का है...इस मामले में छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है...कोटा एसपी ने इस मामले में जानकारी देने वाले को 20 हजार रुपए इनाम देने की भी घोषणा की है। दरअसल शिवपुरी के बैराड़ निवासी रघुवीर धाकड़ का कहना है कि उनकी बेटी का किडनैप कर लिया गया है...और किडनैप करने वाले ने उनके फोन में बेटी का फोटो भी सेंड किया है..जिसमें उसके हाथ पैर बंधे हुए हैं...किडनैपर और रघुवीर की वॉट्सएप चैट भी अब सामने आई है...आप इस चैट में पढ़ सकते हैं...कि किडनैपर ने पैसे न देने पर उनकी बेटी को जान से मारने की भी धमकी दी है। लेकिन मामला सिर्फ इतना ही नहीं है....कोटा की जिस कोचिंग में छात्रा का नीट ( NEET ) के लिए एडमिशन कराया गया था वहां के संचालक ने ये मानने से ही इनकार कर दिया है कि छात्रा वहां पढ़ती है...अब इस मामले में लगातार कई सवाल खड़े हैं..और दूसरी तरफ पुलिस अभी मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है। 

kidnape shivpuri NEET