Ratlam के जावरा में SDM का वीडियो वायरल | किसानों को अपशब्द कहे

दरअसल जावरा में जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है। इसी के चलते ग्रामीण एसडीएम से मुआवजे की बात कह रहे थे, लेकिन मुआवजे को लेकर सरकार और ग्रामीणों के बीच कोई सहमति नहीं बन पा रही है।

Advertisment
author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
javra sdm
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रतलाम के जावरा में तैनात एसडीएम अनिल भाना का एक वीडियो सामने आया है.इस वीडियो में एसडीएम साहब ग्रामिणों को अपशब्द कहते और गालियां देते सुनाई दे रहे हैं.हालांकि वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि ग्रामिणों की तरफ से भी एसडीएम को अपशब्द कहे गए और गालियों का इस्तेमाल किया गया। मप्र में सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों का जनता से इस कदर का सलूक करने का ये पहला मामला नहीं है.इसके पहले सोनकच्छ तहसीलदार का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तहसीलदार ग्रामीणों से बदसलूकी से बात कर रही थी..इतना ही नहीं..सिंगरौली से भी एक एसडीएम का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एक महिला से जूते के फीते बंधवाते दिखाई दिए थे। 

इन वीडियो को भी देखिए

https://youtu.be/On9r-B-g1vk?si=gmtRNjRV6yeApFru

https://youtu.be/AbwIGgytVMM?si=KpOS20W4f9uPsoRX

https://youtu.be/j28iHy8TBr4?si=EON3wMr2zeV-J9bw

 

SDM Ratlam रतलाम वीडियो