Nakulnath के समर्थन में उतरे Vikram Ahake | कही ये बात

विक्रम ने अब अपने एक्स अकाउंट पर कमलनाथ और नकुलनाथ की तस्वीर भी लगा दी है... आपको बता दें कि विक्रम ने एक अप्रैल को ही बीजेपी जॉइन की थी।

author-image
Atul Dwivedi
New Update
े

विक्रम अहाके ने मारी पलटी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इस वीडियो में आप जिन्हें सुनेंगे उनका नाम है विक्रम अहाके ( Vikram ahake )..और विक्रम छिंदवाड़ा ( chhindwara ) के महापौर हैं.. और कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस ( congress ) छोड़कर बीजेपी ( BJP ) में शामिल हुए हैं...लेकिन छिंदवाड़ा में वोटिंग से कुछ देर पहले विक्रम ने एक वीडियो जारी कर सबको चौंका दिया। विक्रम ने छिंदवाड़ा की जनता से कमलनाथ ( Kamalnath ) और नकुलनाथ ( Nakulnath ) के समर्थन में वोट देने की अपील की है। 

इतना ही नहीं विक्रम ने अब अपने एक्स अकाउंट पर कमलनाथ और नकुलनाथ की तस्वीर भी लगा दी है....आपको बता दें कि विक्रम ने एक अप्रैल को ही बीजेपी जॉइन की थी...अपने इस वीडियो में विक्रम बार बार ये भी कह रहे हैं कि उनका आगे क्या होगा वो नहीं जानते, लेकिन उनकी आत्मा उन्हें नाथ परिवार का साथ देने को कह रही है। तो क्या यही मान कर चले कि..विक्रम ने बीजेपी को अप्रैल फूल बना दिया।

BJP kamalnath Nakulnath Vikram Ahake