MPPSC 2024 Prelims का क्या होगा | कहां अटका है पेंच
इस पर मप्र लोक सेवा आयोग पहले बीते सोमवार को मीटिंग भी करने वाला था कि आखिर आगे करना क्या है... लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आया है। मप्र लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा पर भी नजर रखे हुए हैं कि वो आगे बढ़ती है या नहीं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा ( MPPSC ) आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 (Prelims 2024) को लेकर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है....दरअसल ये परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को होनी है...लेकिन लोकसभा चुनाव ( Loksabha election 2024 ) के चलते ये माना जा रहा है कि पूरे प्रदेश में अप्रैल-मई में अलग अलग तारीखों पर वोटिंग होनी है...ऐसे में अब ये परीक्षा जून में ही होती दिखाई दे रही है...इस पर मप्र लोक सेवा आयोग पहले बीते सोमवार को मीटिंग भी करने वाला था कि आखिर आगे करना क्या है...लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आया है। हालांकि जो बाते निकलकर सामने आ रही हैं उनसे तो यही नजर आता है कि प्रीलिम्स 2024 का आगे बढ़ना तय है...दूसरी तरफ मप्र लोक सेवा आयोग अभी इस बात पर भी नजर रखे हुआ है कि क्या लोकसभा चुनाव के चलते संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी क्या 26 मई को होनी वाली प्रीलिम्स 2024 को आगे बढ़ाता है..क्योंकि अगर यूपीएससी भी तारीख को आगे बढ़ता है तो मप्र लोक सेवा आयोग ये नहीं चाहता कि फिर परीक्षा की तारीखों को लेकर कोई टकराव हो। हालांकि अपको ये भी बता दें कि 18 अप्रैल से शुरू होने वाले राज्य सेवा परीक्षा-2021 के इंटरव्यू पर इसका असर नहीं पड़ेगा। इंटरव्यू तय समय पर ही होंगे।